हरिद्वार के विकास भवन में प्रतिनिधियों से सरकार योजना संबंध मै संवाद स्थापित

हरिद्वार के विकास भवन में प्रतिनिधियों से सरकार योजना संबंध मै संवाद स्थापित

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -धर्मराज

स्थान -हरिद्वार

संवाद एवं चर्चा कार्यक्रम में सिविल सोसाइटी, महत्वपूर्ण संगठनों के पदाधिकारियों, संभ्रान्त नागरिकगणों, जन-प्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सफाई की व्यवस्था, जितने भी एन जी ओ हैं | उनको एक प्लेट फार्म पर आमंत्रित करना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता कम होना तथा पंचायतों को और अधिक जागरूक करना, छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती करना, छात्रों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना, सड़कों के गड्ढों को भरना, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता के लिये सभी की सहभागिता सुनिश्चित करना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।


सुरेन्द्र नारायण पाण्डे सचिव मा मुख्यमंत्री, आवास, वित्त विभाग ने इस मौके पर कहा कि शासकीय तथा अशासकीय दोनों ही क्षेत्रों में काम करने वाले अपने-अपने क्षेत्रों के स्तम्भ हैं तथा दोनों के सहयोग से ही इसका अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के अलावा विभिन्न एजेंसियां भी विकास के कार्य में अपना भरपूर सहयोग दे रही हैं |

लेकिन आवश्यकता इन्हें एक प्लेट फार्म पर लाने की है, तथा अशासकीय क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को शासकीय विभागों में जोड़ने से पारदर्शिता आयेगी एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।