अल्मोड़ा: कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ये रहे विजेता

अल्मोड़ा: कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, ये रहे विजेता

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – ब्यूरो रिपोट

स्थान – अल्मोड़ा

अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले के अवसर पर राजा आनंदसिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं नंदादेवी मेला समिति द्वारा प्लस एपा्रेच फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने तत्काल दिए गए विषय पर कुमाउनी में अपना भाषण प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में बंद पर्ची के आधार पर मिले विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की निर्मला मेहता-प्रथम, इुंदू आर्या-द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की तुलसी पांडे तृतीय स्थान पर रही।

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या नीलम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीरज भट्ट ,सतीशचंद्र भट्ट तथा प्रेमा गड़कोटी ने मूल्यांकन में सहयोग किया।जूनियर वर्ग में कुमाऊं में नंदादेवी कौतिक, अल्माड़ में दशहरौ कौतिक, अल्मड़ै साफ सफाई में म्यर योगदान,,बानर और स्कूली नान तथा घर में आम बुबू ध्यान धरण छू आदि तत्काल दिए गए विषयों पर तत्काल दिए गए कुमाउनी भाषण में कुर्माचंल एकैडमी के रक्षित गड़कोटी-प्रथम,राजकीय इंटर कालेज नाई की दीक्षा भंडारी-द्वितीय तथा मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा की हर्मिका वर्मा तृतीय स्थान पर रही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न प्रतियोगिता में डॉ. ललित जलाल, डॉ. पवनेश ठकुराठी व सोनू उप्रेती ने निर्णायक की भूमिका निभाई।नंदादेवी कौतिक और नानतिन, बहुत भारि छू स्कूलौ बस्त,बहुत खतरनाक छू जंक फूड तथा त्यारा दिन हमर घरै चहल-पहल जैसे तत्काल दिए गए विषय पर प्राथमिक वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में कृतार्थ भवन एकैडमी की तनिश गुसाई- प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा की कामाक्षी-द्वितीय तथा तमन्ना तृतीय स्थान पर रहीं। डा जे सी दुर्गापाल की अध्यक्षता में डॉ धाराबल्लभ पांडे,, कोमल जोशी, व दिनेश पांडे ने मूल्यांकन में सहयोग किया।

सर्वश्री नीरज पंत,पी.सी.पांडे, व मीनू जोशी व उदय किरौला ने समानांतर चली सीनियर, जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डॉ. हयातसिंह रावत, श्यामसिंह कुटौला, आनंदसिंह बिष्ट तथा श्यामपलट पांडेय के सौजन्य से तीन-तीन पुस्तकें उपहार में दी गई। नंदादेवी मेला समिति अल्मोड़ा तथा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रतियेगिता में प्राथमिक,जूनियर तथा सीनियर वर्ग में चयनित 15 बच्चों को पुरस्कार में शील्ड व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।