उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकत
रिपोटर शहजाद अली
स्थान – हरिद्वार
सड़कों पर बेसहारा घूमने वाली गायों के लिए सरकार गौ सदन बनवाने जा रही है। हरिद्वार जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गौ सदन बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इससे ना सिर्फ बेसहारा पशुओं को आसरा मिलेगा बल्कि कई लोगों को रोजगार भी मिलेंगे।शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर आवारा पशु घूमते हुए अक्सर देखे जाते हैं। इन पशुओं में ज्यादातर गाय होती हैं। सड़कों पर आवारा घूमते पशुओं की वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
इसलिए सरकार ने आवारा पशुओं को आसरा देने के लिए गौ सदन बनवाने की योजना लागू की है। हरिद्वार जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना को अमली जामा बनाया जा रहा है। योजना के तहत गौशाला चला रहे लोगों और वॉलिंटियर्स को आवारा पशुओं को आसरा देने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।हरिद्वार में कई पशु प्रेमी और वॉलिंटियर गायों की सेवा के लिए गौशालाएं चला रहे हैं। जिसके लिए उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती है। जिला प्रशासन ने पिछले दिनों कई गौशाला संचालकों और वॉलिंटियर्स के साथ बैठक की थी।
जल्दी ही ऐसे लोगों के साथ मिलकर जिले में गौ सदन बनाए जाएंगे गौशाला संचालक गौसदन की योजना को सराहनीय कदम बता रहे हैं।गाय से लोगों की आस्था भी जुड़ी होती है इसलिए कई लोग अपने प्रयासों से गौशाला चला कर गायों का संरक्षण कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलने पर ना सिर्फ ऐसी गायों को आसरा मिलेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।