ड्यूटी पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-सभी के साथ तालमेल बनाकर करें काम::एसपी देहात

ड्यूटी पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-सभी के साथ तालमेल बनाकर करें काम::एसपी देहात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर —रामपाल सैनी

स्थान –पिरान कलियर

दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाउद्दीन अलीअहमद साबीर ए पाक (रह०) के 755 वें सालाना उर्स को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है,आज पुलिस फ़ोर्स को ड्यूटी प्वाइंटो पर तैनात किया गया है।ड्यूटी से पूर्व एसपी देहात एवं मेलानोडल अधिकारी एसके सिंह ने हज हाऊस सभागार पिरान कलियर मे पुलिस फोर्स को संवेदना का पाठ पढाया।
एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि मित्र पुलिस पिरान कलियर मे आनेवाले जायरीनों के साथ बेहतर व्यवहार करने हेतु जायरीनों के साथ संवेदना बरतें।

उन्होंने ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिक है।एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि उर्स को 5 जोन 18 सेक्टरों मे बाटा गया है और सेक्टरों मे कई दर्जन चौकियां स्थापित की गई है।उन्होने कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मीयो के द्वारा लापरवाही व शराब आदि का सेवन करने हेतु शिकायत मिलती है तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।कहा कि उर्स/मेले में किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति तथा कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई पडे तो पुलिस उस पर त्वरित कार्यवाही करें।एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न राज्यों से पॉकिट मार,चोर उचक्के,टप्पेबाज,आदि सक्रिय हो जाते हैं

उनके लिए स्पेशल सैल गठित की गई हैं।उन्होंने कहा कि मेले मे जायरीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड,खुफिया तंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था,अग्नि शमन,दो कम्पनी पीएससी को तैनात किया गया है।इसके अलावा सादी वर्दी मे महिला व पुरूष कांस्टेबलों को तैनात किया गया है।कहा कि मेले मे गलत लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को मेला क्षेत्र मे सुचारू रूप से स्थापित किया गया है।उर्स/मेला मे जैसे-जैसे जायरीनों की भीड़ बढेगी वैसे ही ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा,इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है।