उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -संजय जोशी
स्थान -रानीखेत
कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ रानीखेत में नन्दादेवी महोत्सव शुरु हो गया। नन्दादेवी समिति के तत्वाधान में आज रायस्टेट से कदली वृक्ष की पूजा पाठ सम्पन्न कराकर माता के जयकारों के साथ नगर भ्रमण के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।
आज सुबह माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष लाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायस्टेट स्थित पहुंचे जहां कदली वृक्ष की पुजारी. विपिन चंद्र पंत ने पूजा विधान सम्पन्न कराई।
महिलाओं ने कीर्तन भजन से माहौल को भक्तिमय बना दिया।रायस्टेट से कदली वृक्षों को पूर्ण श्रद्धा भाव और जयकारों के साथ नगर के द्यूलीखेत,रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानों से होते नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। कदली यात्रा में नगर के विभिन्न संगठनों सहित श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।नंदाष्टमी महोत्सव समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया ने कि 21 सितंबर से मूर्ति निर्माण,23 सितम्बर को ब्रहम मुहूर्त में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत परम्परागत धार्मिक कर्मकांड आयोजित किए जायेंगे
तथा इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा माता के दर्शन किए जा सकेंगे। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 27 सितम्बर को कार्यक्रम का समापन माता की शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।