3 सालों से पीएफ ना जमा होने पर 29 कर्मचारी बैठे धरना पर

3 सालों से पीएफ ना जमा होने पर 29 कर्मचारी बैठे धरना पर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -धर्मराज

स्थान – हरिद्वार

हरिद्वार क्षेत्र में सिडकुल में एक ऐसी भी फैक्ट्री है जहां पिछले तीन सालों पीएफ जमा नहीं करवा रहे हैं या आप कह सकते हैं कोरोना कल के बाद इस फैक्ट्री ने जितने भी कर्मचारी हैं उन सभी का हक कंपनी मालिक ने नहीं दिया है प्राइवेट कंपनी ने पिछले 3 सालों से पीएफ अकाउंट में जमा ना होने के कारण बैठे धरना पर 29 श्रमिको कहना है की हमारा पीएफ हमारे अकाउंट में जमा नहीं हो रहा है जिसके कारण हम धरने पर हैं यह धरना जब तक चलेगा जब तक हमारा पीएफ हमारे अकाउंट में जमा ना हो जाए साथ ही श्रमिकों का का कहना है

कि हमारी सैलरी भी हमें कभी भी समय पर नहीं मिलती जिससे आज हम सभी कंपनी के बाहर गेट पर बैठने पर मजबूर हो गए हैं हमने कई बार अपनी कंपनी प्रबंधक को कहा है लेकिन कंपनी प्रबंधक का कहना है कि आपका पीएफ आपके खाते में अगले महीने से आपके खाते में पीएफ जमा हो जाएगा और जितना बकाया पीएफ है वह सब पीएफ आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा ऐसे करते-करते कंपनी प्रबंधक ने हमारा पीएफ पिछले 3 सालों से जमा नहीं करवाया है जिसके चलते आज हम सब कंपनी के गेट के बाहर धरना पर बैठ गए हैं

जब तक हमारा पीएफ जमा नहीं होगा तब तक हम यहां से नहीं उठागे जरूरत पड़ने पर हम भूख हड़ताल भी करेंगे क्योंकि कंपनी की सैलरी से हमारा घर तो चलता है लेकिन पीएफ हमारी बचत और जमा पूंजी है जिससे वक्त आने पर हम अपने लिए अपनी चीजों को पूरा कर लेते हैं और ऐसे में कंपनी मालिक हमारी बचत काट लेगा तो हम भूखे ही मर जाएंगे कंपनी मालिक से हमारी गुजारिश है कि हमारा पीएफ हमारे अकाउंट में जमा करवा दे