चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – संजय जोशी

स्थान रानीखेत

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्थाओं के खिलाफ चिकित्सालय परिसर में धरना- प्रदर्शन किया और संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय की बदहाली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार पर चिकित्सालय को चिकित्सा संसाधन विहीन बनाकर बर्बाद करने का आरोप लगाया।बाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी ज्ञापन द्वारा चिकित्सालय की समस्याओं से अवगत कराया गया था लेकिन समस्याओं का अबतक संज्ञान न लेना चिंताजनक है।संयुक्त मजिस्ट्रेट को दिए‌ ज्ञापन में ‌औषधि केन्द्र को सुचारु रुप से नये आवेदक को जन औषधि केन्द्र संचालित करने का लाइसेन्स/आवंटन दिए जाने की मांग की गई।

कहा गया कि चिकित्सालय बिल्डिंग नुकसान मामले में एफ0आई0आर0 निर्माण एजेन्सी के खिलाफ तो हुई परन्तु एजेन्सी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न होना प्रशास पर प्रश्न चिन्ह लगाता है, इसका भी खुलासा किया जाय।ज्ञापन में कहा गया कि बिल्डिंग में निर्माण के कारण हो रहे जल रिसाव से ओ0टी0 का संचालन ठप पड़ा है। साथ औषधि वितरण व भण्डारण केन्द्र भी जल रिसाव से दूषित हो रहा है, जिससे दवाईयों के खराब होने का खतरा है। इस जल रिसाव को अतिशीघ्र दुरुस्त करने की कार्यवाही की जाय। यह भी मांग की गई कि टेक्निशियनों की कमी से उपकरणों के संचालन के लिए टेक्निशियनों की अतिशीघ्र नियुक्ति की जाय। वार्ड ब्वाय की कमी से भी हाॅस्पिटल अपनी गरिमा खो रहा है।

वार्ड ब्वॉय की नियुक्ति की जाय। स्थानान्तरित विशेषज्ञ चिकित्सको के स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सको की अतिशीध्र नियुक्ति की जाय। सफाई व्यवस्था चिकित्सालय में दुरुस्त की जाय। विशेषकर चन्दन डाइग्नोस्टिक सेन्टर में शौचालयों की व्यवस्था की जाय। चिकित्सालय की लचर प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय।उपर्युक्त मांगों के‌ 15दिन में निराकरण न होने पर‌ क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी गई । इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।