उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी में जिला प्रशासन की सराहनीय पहल देखने को मिली है, डीएम नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर आज सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिला विकास प्राधिकरण द्वारा इसका आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम, जिला विकास प्राधिकरण, तहसील हल्द्वानी, एसडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर, शिक्षा विभाग के तमाम कर्मचारी रक्तदान कर डेंगू की बीमारी के दौरान रक्त और प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के मुहिम में लगे हैं
इस रक्तदान के कार्यक्रम का शुभारंभ हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा किया गया, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया डेंगू की बीमारी तेजी से फैल रही है, ऐसे में सरकारी हॉस्पिटलों में रक्त और प्लेटलेट्स की कमी है।
जिसको पूरा करने के लिए डीएम नैनीताल द्वारा इस सराहनीय पहल की गई है, जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने हल्द्वानी शहर के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करके पुण्य के भागीदार बने और प्रशासन की इस मुहिम को साकार करें।