उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी हटने के बाद कई बार बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है। जहां नवविवाहिता पति के साथ मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहा था, तभी पत्नी की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। इसका पता महिला को नहीं चल पाया। साड़ी टायर में फंसते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई, हादसे में दोनों पति-पत्नी खाई में गिर गये। जहां महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यूपी के बहेड़ी व हाल निवासी देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप की शादी आठ माह पहले रामपुर के हरदासपुर निवासी अनीता से हुई थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को नवविवाहिता पति के साथ हैड़ाखान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही थी।प्रसाद चढ़ाकर दोनों मंदिर से लौट रहे थे। तभी पसोली गांव के पास महिला की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसने लगी। अचानक उसकी पूरी साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंसकर खुल गई। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में महिला सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई।
वहीं पति खाई से पहले अटक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर दोनों पति-पत्नी को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आज शव का पोस्टमार्टम कराया। नवविवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम है।