स्मेक बेचती महिलाओं को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

स्मेक बेचती महिलाओं को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -रिजवान अली

स्थान -गदरपुर

नशे का कारोबार करने के मामले में अब महिलाएं भी पीछे नही है जहाँ स्मेक कारोबारी खुद तो जेल में है लेकिन उसके अनुपस्थित में उसके घर की महिलाएं स्मेक का कारोबार बदस्तूर कर रही हैऐसा ही मामला गदरपुर में देखने को मिला जब करतारपुर रोड से मिली सूचना पर पहुची पुलिस ने एक घर मे छापा मारा तो महिलाएं

  शाइन ओर यासमीन समेक बेच रही थी  इनके पास से 18.28 ग्राम स्मेक ओर एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू ओर 1 लाख 40 हजार 400 की नकदी सहित कुछ जेवरात भी बरामद किए गएइसमें से एक महिला शाइन पूर्व में स्मैक बेचने के मामले में भी कई बार जेल जा चुकी है इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया

कि शाइन का पति शाकिर जोकि इस समय 307 के मामले में जेल में है और काफी समय से स्मैक का कारोबार कर रहा था चुकी अब जेल में है तो इसकी पत्नी अब स्मेक बेच रही और काम मे यास्मीन भी इनका साथ दे रही है।