सीएम पुष्कर धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी रफ़्तार, 222 एकड़ वन भूमि से खदेड़े अतिक्रमणकारी

सीएम पुष्कर धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी रफ़्तार, 222 एकड़ वन भूमि से खदेड़े अतिक्रमणकारी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्णय ले रहें हैं। सीएम पुष्कर धामी के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है, वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीन एकड़ प्रति घंटे की दर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रण हटाने की प्रक्रिया में तीसरे दिन अभियान में अकेले वेस्टर्न सर्किल का 77 हैक्टेयर जंगल कब्जा मुक्त किया गया है। शिवालिक वृत ने किया 11 हैक्टेयर जंगल अतिक्रमण मुक्त किया गया है। पिछले तीन दिन में कुल 222 एकड़ जंगल अतिक्रमण मुक्त किया गया है।उत्तराखंड के जंगलों से अवैध कब्जेदारी से मुक्त करने के अभियान में आज हल्द्वानी स्थित वेस्टर्न सर्किल के अंतर्गत हल्द्वानी, रामनगर, तराई फॉरेस्ट के तीन डिविजन क्षेत्र से आज 222 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए

वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालो को जंगल से खदेड़ दिया है। युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक खुद मॉनिटरिंग कर रहे है। वह हर सर्किल की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे है।वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि सीएम उत्तराखंड के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पिछले तीन दिन में सैटेलाइट साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि करीब हर घंटे 3 एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व से भी एक हैक्टर जंगल की जमीन खाली करवाई गई है।

केदारनाथ वन प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के मध्य दुग्तम तोक वन पंचायत मरोडा (दिवालीखाल) में अतिक्रमण का प्रयास कर ढाबा निर्माण किया जा रहा था, जिसे तत्काल लोहवा वन क्षेत्र गैरसैण के वन कर्मियों के द्वारा हटाकर कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त गढ़वाल वन प्रभाग के दिवा रेंज में वन भूमि पर स्थित 10 दुकानें भी हटाए गए हैं ।