एमबीपीजी कॉलेज में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर हुआ बवाल, समय सीमा बढाने की करी माग

एमबीपीजी कॉलेज में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर हुआ बवाल, समय सीमा बढाने की करी माग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-दीपक अधिकारी

स्थान -हल्द्वानी

कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में आज उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई जब छात्रनेता प्राचार्य से नए छात्रों की सुविधा के लिए प्रवेश प्रक्रिया की समय सीमा को बढ़ाने की मांग करने लगे, तमाम छात्र प्राचार्य से मिलने पहुंचे और दूरदराज के उन छात्रों का हवाला दिया जो मौसम खराब होने की वजह से प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाए, छात्रों ने कहा कि बरसात की वजह से सड़कें बंद थीं और छात्र अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए ऐसे में प्रवेश लेने की समय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए

मगर इस बीच सूत्रों की मानें की प्राचार्य और छात्रों के बीच तनातनी का माहौल बन गया और प्राचार्य ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद गुस्साए छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे और कॉलेज में माहौल गर्मा गया कॉलेज में महौल खराब होने की सूचना आनन फानन में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर कोतवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर पुलिस को महाविद्यालय में देखकर छात्रों का पारा एक बार फिर चढ़ गया और उन्होंने शासन-प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। हलांकि कुछ देर बाद गर्म माहौल प्राचार्य के यह कहने पर कि उनकी बात शासन तक पहुंचा दी जाएगी के आश्चासन पर शांत हो गया। इधर प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्र को थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया है

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बात महज अफवाह है किसी के ऊपर उन्होंने हाथ नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा की समर्थ पोटर्ल के अंतर्गत छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी जो कि अब बंद हो गई है हलांकि आज शाम तीन बजे तक इसे दोबारा चालू करवाया गया है और अब आगे की समय सीमा बढ़ाने के लिए छात्रों द्वारा प्राप्त ज्ञापन शासन तक पहुंचा दिया जाएगा और जैसा उन्हें आदेश मिलेगा वह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।