लालकुआँ में इण्डेन रसोई गैस की भारी किल्लत से उपभोक्ता परेशान, कालाबाजारियों की चांदी

लालकुआँ में इण्डेन रसोई गैस की भारी किल्लत से उपभोक्ता परेशान, कालाबाजारियों की चांदी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

लालकुआँ में इनदिनों घरेलू रसोई गैस की भारी कमी देखी जा रही है। गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए कई-कई दिन तक इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बावजूद इसके उन्हें रसोई गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके चलते आम उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडरों की अवैध रूप बिक्री करने वाले कालाबाजारियों के पास गैस सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है उनके द्वारा लोगों से 100 से 200 रूपये अधिक लेकर बड़ी आसानी से रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उपभोक्ताओं द्वारा हफ्ते भर पहले सिलेंडर बुक कराने के बावजूद क्षेत्र की इण्डेन गैस एजेंसी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है और उपभोक्ताओं को एक-एक गैस सिलेंडर के लिए कई-कई दिन गैस एजेंसी और उसके वाहनों की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें रसोई गैस नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से डिलीवरी चार्ज वसूलने के बावजूद लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं करवायी जा रही है।

क्षेत्र की इण्डेन गैस एजेंसी की नाकामी अथवा जानबूझकर घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर उपलब्ध ना करवाये जाने से क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी करने वालों की चांदी कट रही है उनके द्वारा गैस सिलेंडर की निर्धारित कीमत से 100 से 200 रुपये अधिक वसूल कर लोगों को बड़ी आसानी से रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं नगर के अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर खुलेआम घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ठेले, चाय की दुकान, ढाबों, होटलों पर व्यवसायिक गैस सिलेंडर के स्थान पर इस्तेमाल किए जाने का खामियाजा घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है।