उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-दीपक अधिकारी
स्थान -हल्द्वानी
केंद्र सरकार के बुडस एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के पदाधिकारियों में खासा रोष व्याप्त है। डीएम कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए शासनादेश को धरातल पर उतारने की मांग की। आगाह किया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।पदाधिकारियों का कहना था कि देश भर में कई फाइनेस,पॉलिसी बैंकों के डूब जाने के बाद केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में बुडस एक्ट बनाया था।
जिसमें ठगी या फिर बैंकों में जमाकर्ताओं के पैसे को 180 दिनों में दो से तीन गुना वापिस करने का शासनादेश पारित किया था। साथ ही प्रदेश सरकारों को आदेशित किया था कि जिलाधिकारी सक्षम अधिकारी नियुक्त कर जमाकर्ताओं की जमा राशि का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करें और इसके लिए एक सर्वे टीम बनाया जाए उनका कहना था कि न्याय को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन का गठन किया
और देश भर में यात्रा निकाली गई। बावजूद इसके अभी तक जिले में कोई सर्वे या फिर सक्षम अधिकारी नियुक्त नहीं किया जा सका है उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार सरकार के पास यह आखिरी मौका है कि वह हमारी फरियाद सुन उचित कार्रवाई करे नहीं तो वह आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे और अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे।