विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी अपने विधानसभा क्षेत्र मे पानी की समस्या क़ो लेकर अधिकारीओ क़ो फटकार लगाती दिखी

विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी अपने विधानसभा क्षेत्र मे पानी की समस्या क़ो लेकर अधिकारीओ क़ो फटकार लगाती दिखी

रिपोर्ट – सुधांशु

स्थान -कोटद्वार

कोटद्वार मे पेयजल अधिअकारिओ के अड़ियल रैवये के चलते जनता क़ो पानी की समस्या से बार बार झूझना पड़ता है वही ज़ब जन सुनवाई के समय कोटद्वार विधायक ऋतू खंडूरी के पास ये मामला पंहुचा

तो उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी क़ो फ़ोन मिलाया और फ़ोन पर ही अधिकारी की क्लास लगा दी ..वही अधिकारी क़ो पानी की समस्या क़ो तत्काल दूर करने के निर्देश दिए. ..