9 अगस्त क्रांति दिवस पर सीएम आवास देहरादून में गरजेगे चंपावत जिले के गुरिल्ले करो या मरो आंदोलन का करेंगे आगाज

9 अगस्त क्रांति दिवस पर सीएम आवास देहरादून में गरजेगे चंपावत जिले के गुरिल्ले करो या मरो आंदोलन का करेंगे आगाज

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चंपावत

पिछले 17 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे गुरिल्लें अब अपनी मांगों को लेकर अब 9 अगस्त क्रांति दिवस पर सीएम आवास देहरादून में धरना देंगे तथा करो या मरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे शुक्रवार को गुरिल्ला संगठन चंपावत जिला अध्यक्ष ललित बगोली ने बताया कि प्रदेश के गुरिल्ला पिछले 17 सालों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तथा 5000 दिन से धरने में बैठे हुए हैं पर सरकार के द्वारा सिर्फ सत्यापन करवाकर गुमराह किया जा रहा है बगोली ने कहा जबकि हाईकोर्ट नैनीताल ने गुरिल्लाओ के पक्ष में फैसला देते हुए सरकार को 3 महीने के भीतर गुरिल्लाओ की मांगों को पूरा करने के आदेश दिए थे जिसके बाद सरकार ने एक बार फिर सत्यापन करवाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है जिससे गुरिल्लें अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं

जिस कारण प्रदेश के गोरिल्लाओ में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है बगोली ने बताया अब गुरिल्लें अपनी मांगों को लेकर 9 अगस्त क्रांति दिवस पर सीएम आवास देहरादून जाकर धरना देंगे तथा करो या मरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसके लिए गोरिल्लाओ ने पूरी तैयारी कर ली है उन्होंने कहा चंपावत जिले से भी 400 से 500 गुरिल्लें 8 अगस्त को देहरादून की ओर कूच करेंगे तथा 9 अगस्त को प्रदेशभर से आए गोरिल्लाओ के साथ सीएम आवास का घेराव कर धरना देंगे तथा मांग पूरी होने तक धरने से नहीं उठेंगे

बगोली ने कहा इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी चाहे गोरिल्लाओ को अपनी जान ही क्यों ना देनी पड़े अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है बगोली ने कहा हम अभी भी सरकार से विनती कर रहे हैं सरकार जल्द 45 साल तक के गोरिल्लाओ को नौकरी दें तथा बुजुर्ग व दिवंगत गोरिल्लाओ के परिजनों को पेंशन या आर्थिक सहायता दे अन्यथा गोरिल्लाओ का आंदोलन जारी रहेगा जिला अध्यक्ष बगोली ने जिले के सभी गोरिल्लाओ से अधिक से अधिक संख्या में आकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील करी है