प्रेम नगर सातखाल सड़क की दुर्दशा पर लोगों ने जताया आक्रोश पीडब्ल्यूडी के खिलाफ किया प्रदर्शन

प्रेम नगर सातखाल सड़क की दुर्दशा पर लोगों ने जताया आक्रोश पीडब्ल्यूडी के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के सात खाल छमनिया क्षेत्र के लोगों ने पिछले कई सालो से प्रेम नगर सात खाल सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर आक्रोश प्रकट किया । तथा गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तथा सड़क में जल्द डामरीकरण की मांग करी स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बरसो से सड़क में डामरीकरण की मांग करते हुए डामरीकरण का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन आज तक पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क में डामरीकरण नहीं किया गया। इस कारण बरसात में सड़क में चलना जान जोखिम में डालने के बराबर हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र के 40 परिवारों के साथ-साथ आइटीबीपी के जवान इस समस्या से जूझ रहे हैं तथा केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य भी चल रहा है लेकिन सड़क अब तक डामरीकरण से दूर है । बारिश में कई बार फिसलन होने के कारण उनके वाहन मिट्टी में फ़स रहे हैं और दोपहिया वाहन फिसलकर गिर रहे हैं जिस कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। तथा सड़क में कीचड़ होने के कारण लोगों को अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने , मरीजों को अस्पताल पहुंचाने तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी से लेकर ज़िला अधिकारी चम्पावत को भी ज्ञापन दिया गया है। वहीं कलेक्ट्रेट चम्पावत के प्रभारी अधिकारी भगवत प्रसाद पाण्डेय व जीआईसी लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिए गए ज्ञापन के क्रम में डीएम चंपावत के द्वारा पीडब्ल्यूडी लोहाघाट को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया है। लेकिन पीडब्ल्यूडी के द्वारा डीएम के आदेश के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं करी गई है

वही ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी से सड़क में जल्द से जल्द डामरीकरण करवाने की मांग करी है साथ ही लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द सड़क में डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो पूरे क्षेत्र के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
विरोध जताने में धीरेंद्र पंत, दीक्षा पंत,पंकज पंत,ललित मोहन,खिलानंद पंत,,मानसी चतुर्वेदी, राजेंद्र पंत,गिरीश पंत,संजय कुमार, ममता देवी, पुष्पा देवी ,योगेश चतुर्वेदी, गोविन्द बल्लभ, डॉ भुवन चौबे, टी सी चौबे, चतुर सिंहआदि शामिल रहे।