जिलाधिकारी अल्मोड़ा पहुंचे द्वाराहाट कहा सीघ्र होगा गौ सदन का निर्माण, नहीं घूमेंगे आवारा गौ वंशीय पशु।

जिलाधिकारी अल्मोड़ा पहुंचे द्वाराहाट कहा सीघ्र होगा गौ सदन का निर्माण, नहीं घूमेंगे आवारा गौ वंशीय पशु।

स्थान निरीक्षण भवन द्वाराहाट।
रिपोर्ट विमल साह द्वाराहाट।

पार्ट द्वाराहाट में आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर पहुंचे और यहां निरीक्षण भवन में अधिकारियों संग बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश।विधानसभा द्वाराहाट के चौखुटिया तहसील के दौरे पर आज रहेंगे जिलाधिकारी और तड़गताल झील का करेंगे निरीक्षण। बता दें कि चौखुटिया तहसील में बहुप्रतीक्षित झील तड़ागताल में बनने के लिए dpr बनाकर साधन को भेज दी गई जिसके बाद उसपर सर्वे का भी की हो चुका है अब उसी झील का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा आज वहां पर पहुंच रहे हैं।साथ ही चौखुटिया तहसील का भी निरीक्षण किया जाएगा।द्वाराहाट के निरीक्षण भवन में हमारे संवाददाता विमल साह ने जिलाधिकारी से मिशन कामधेनू की बात पर सवाल पूछा कि एसडीएम द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा द्वारा पिछले वर्ष मिशन कामधेनू चलाया था

जिसके बाद गौ सदन द्वाराहाट में खोलने की बात की गई थी जोक आज तक नही खुल पाई जबकि उसके लिए जमीन भी तलाश ली गई है।इसके जवाब में जिलाधिकारी ने कहा की सीघ्र ही इसकी डीपीआर बनाकर साधन को भेजी जाएगीऔर गौ सदन का जोकि अनुमानित राशि 98लाख है को अवमुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा।वही जब हमारे संवाददाता ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109पर बन रहे कलवर्ट की बात की जोकि एक साल से खुदे पड़े हैं और कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है उस पर जिलाधिकारी ने एनएच विभाग से बात करके तुरंत इसे सही करने की बात कही साथ ही राज्य सरकार की जमीन पर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात जिलाधिकारी ने कही। जिलाधिकारी के साथ डीएफओ और उपजिलाधिकारी द्वाराहाट तहसीलदार के साथ तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।