शक्तिफार्म के वार्ड नंबर 6 में मिला एक शव।

शक्तिफार्म के वार्ड नंबर 6 में मिला एक शव।

स्थान। सितारगंज।

रिपोर्टर। तनवीर अंसारी

सितारगंज क्षेत्र के शक्तिफार्म वार्ड नंबर 6 में देर रात अज्ञात कारणों के चलते एक युवक कि अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही सितारगंज पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।


वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने बताया कि देर रात शक्तिफार्म वार्ड नंबर 6 निवासी भोला वाला पुत्र बृजेश वाला को सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत अवस्था में लाया गया था। वही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।