
वाचस्पति रयाल
नरेंद्रनगर- उत्तराखंड;
जनपद टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नरेंद्रनगर स्थित तहसील सभागार में चौपाल लगाकर, जन समस्याएं सुनी,
बैठक में रेल परियोजना से प्रभावित गांव अटाली,बल्दियाखान,व्यासी व कौड़ियाला के प्रतिनिधियों सहित पीड़ित काश्तकार व रेलवे विकास निगम, जल निगम, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
बताते चलें कि पट्टी दोगी क्षेत्र में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के टनल निर्माण के चलते किये जा रहे ब्लास्टिंग से मकानों, पेयजल स्रोतों व भूस्खलन आदि की बड़ी समस्याएं पैदा हो गई हैं,

बैठक में जिलाधिकारी ने रेल परियोजना से प्रभावित पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी व रेल विकास निगम, जल निगम व जल संस्थान को निर्देशित किया कि समस्याओं का मौका मुआयना कर तुरंत रिपोर्ट तैयार करें,
जिलाधिकारी ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह स्वयं भी निरीक्षण करने को मौके पर पहुंचेंगे,
इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील नरेंद्रनगर व यहां स्थित कार्यालयों का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,

इस मौके पर रेल परियोजना से प्रभावित प्रतिनिधियों में श्रीमती विमला देवी, विकास चंद्र रयाल व गजेंद्र राणा ने रेल विकास निगम, जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों की रवैये की जबरदस्त आलोचना करते हुए कहा है कि वे पीड़ितों की समस्याओं को हल करने की बात तो रही दूर, फोन तक नहीं उठाते, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत भविष्य में ना आने पाएं,
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जन समस्याओं को सुनना व हल करना विभागों का दायित्व है। इन बातों को विभाग खुद समझे, कहा कि इस तरह के पाठ पढ़ाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। कहा की जन समस्याओं का ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या उनियाल व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

