
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी
स्थान -:- लालकुऑं
मणिपुर में नफरती भीड़ द्वारा कुकी महिलाओं पर यौन हमले की वीभत्स घटना के पीड़ितों को न्याय देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का पुतला दहन किया ।

बिन्दुखत्ता कार रोड चौराहे पर हुई नुक्कड़ सभा में भाकपा माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि मणिपुर की कूकी महिलाओं की बर्बर नग्न परेड व यौन हिंसा का वीडियो भाजपा के डबल इंजन शासन की असलियत को उजागर कर संघ ब्रिगेड की भीड़ हिंसा की संस्कृति की खौफनाक सच्चाई को सामने ला रहा है। प्रधानमंत्री की इतने दिनों तक की चुप्पी ने इस अपराध की गंभीरता को बढ़ा दिया है। अगर उन्हें सचमुच लग रहा है कि जो हुआ वह शर्मनाक है

और मणिपुर की बेटियों को न्याय देंगे तो कम से कम मानवता के विरुद्ध हुए इन अमानवीय अपराधों और मणिपुर में शासन की पूर्ण विफलता के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिये । उन्होंने कहा कि मणिपुर मई के महीने से जल रहा है लगभग 150 लोगों की मौत हो चुकी है और मणिपुर और भाजपा सरकार मणिपुर के लोगों की रक्षा करने में विफल हैं ।

