सुई लिफ्ट पेयजल योजना का फिर फटा पाइप गांव में पेयजल के लिए हाहाकार

सुई लिफ्ट पेयजल योजना का फिर फटा पाइप गांव में पेयजल के लिए हाहाकार

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

सुई लिफ्ट योजना की पेयजल लाइन छमनिया राजकीय पालीटेक्निक गेट के समीप लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।पांच गांव सुई में पेयजल संकट गहराने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की लापरवाही से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्राम सभा सुई पऊ,छमनिया,कालाकोट,चमनपुर,सात खाल,चनकांडे आदि गांव के ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं। दूसरी और लाइन फटने से हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। उप प्रधान योगेश ओली, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चतुर्वेदी, लीलाधर चतुर्वेदी, भुवन चंद्र,महेश चंद्र, अमित कुमार आदि ने बताया किया गांव में जल संकट बना हुआ है

प्राकृतिक जल स्रोतों हैंडपंपों से सिर में पानी लाकर दिनचर्या चलानी पड़ रही है। कभी चौथे दिन तो कभी सप्ताह में पानी आ रहा है वह भी महज दस बीस मिनट और लाइन लीकेज से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान विभाग से शीघ्र से समस्या का समाधान करने की मांग की ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।


वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने कहा लाइन लीकेज होने का मामला संज्ञान में आया है जल संस्थान के कर्मचारियों को भेजकर ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा पेयजल लाइन काफी पुरानी हो चुकी है जो कि पानी के प्रेशर से फट जा रही है गांव के लिए नई पेयजल योजना का निर्माण कार्य चल रहा है