चंपावत के पंपिंग स्टेशनों का होगा इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट

चंपावत के पंपिंग स्टेशनों का होगा इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: चंपावत

बुधवार को चमोली में हुए भीषण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ,पेयजल पंपिंग स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट करने के आदेश जारी किए हैं पेयजल सचिव अरविंद हयांकी ने एक हफ्ते के भीतर संबंधित विभागों से रिपोर्ट देने को कहा है सचिव के आदेश पर अब चंपावत जिले के सभी पंपिंग योजनाओं का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा जिसके लिए डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया चमोली हादसे को देखते हुए तथा शासन के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से जिले में जल संस्थान व सिंचाई विभाग व अन्य सभी योजनाओं के प्लांटों का इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट करवाया जा रहा है

जिसके लिए सभी अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा जिले के सभी प्लांटों की इलेक्ट्रिक सेफ्टी जांच करी जाएगी डीएम भंडारी ने कहा सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी अभियंताओं को जल्द से जल्द सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ताकि भविष्य में चमोली जैसी दुर्घटना ना हो सके डीएम भंडारी ने कहा फिलहाल चंपावत जिले में सभी प्लांट ठीक चल रहे हैं अभी तक कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है वही जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट बताया

चंपावत जिले में जल संस्थान के 23 पंपिंग व ट्यूबबेल प्लांट चल रहे हैं जिनका जल्द तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा सेफ्टी ऑडिट करवाया जाएगा उन्होंने बताया सभी प्लांटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा सभी ऑपरेटरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए दिए गए हैं और प्लांट में जो भी कमी होगी उसमें तुरंत सुधार किया जाएगा जल्द इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी मालूम है चमोली में सीवरेज प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है