
रिपोर्ट – राजू सहगल
स्थान – किच्छा
उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 25- 25 हजार के दो फरार इनामी अपराधियों को दो दिनों में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलभट्टा पुलिस के अनुसार विगत 12 अप्रैल को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक इको कार एवं एक वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया था लेकिन कार सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाते हुए एक पुलिसकर्मी सहित एक बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया था, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने पकड़े गए दोनों वाहनों से करीब 8 कुंटल प्रतिबंधित मांस बरामद कर लिया था। पुलिस ने घटना में शामिल बरेली के शेरगढ़ निवासी यूनुस कुरैशी को विगत दिवस गिरफ्तार कर लिया था जबकि फरार आरोपी यूसुफ को पुलभट्टा पुलिस ने आज दबोच लिया । पकड़े गए दोनों आरोपियों पर एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है तथा घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। सीओ शर्मा ने बताया कि आरोपियों द्वारा उत्तराखंड से बरेली जिले में प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की जाती थी और आरोपियों का संगठित गिरोह इस अवैध कार्य में लंबे समय से लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

