
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
इस वक्त बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां बड़ेरी बनचोंरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है उक्त वाहन में 03 लोग सवार बताया जा रहा हैं SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना: उक्त वाहन (सेलेरियो कार) लगभग 400-500 मीटर नीचे गिरी हैं। 01 घायल व्यक्ति को 108 एम्युलेन्स के माध्यम chc चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं। टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं।

