
रिपोर्टर – सचिन
स्थान -देहरादून
सावन मास चार जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस साल सावन का महीना कई प्रकार से खास होगा। एक तो 19 वर्ष बाद सावन का महीना 30 दिन की जगह 59 दिन का होगा। इस साल शिव भक्तों को भगवान शिव की पूजा के लिए आठ सोमवार मिलेंगे। वही जिलाधिकारी सोनिका ने कहा

हाल ही में कावड़ यात्रा पर लगने वाला कावड़ मेले को लेकर ऋषिकेश नगर निगम सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। वही बैठक में अधिकारियों को यात्रा के तहत जल्द से जल्द शिवभक्तों की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिए गए है।

वही नगर निगम की आईडीपीएल क्षेत्र में बनने वाली पार्किंग में साफ सफाई, झाड़ियों की कटिंग, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, शौचालयों की नियमित सफाई के साथ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है। साथ ही विद्युत विभाग को नीलकंठ यात्रा मार्ग पर विद्युत पोल व स्ट्रीट लाइट लगाने, झूलती विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए जा चुके है।

