लाईन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति ने क्षेत्रीय विधायक को सौपा ज्ञापन

लाईन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति ने क्षेत्रीय विधायक को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

स्थान :- लालकुऑं

लाईन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति लालकुऑं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक के समक्ष कॉलोनीवासियों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा ।


आज लालकुऑं के लाईन पार संजय नगर में लाईन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति लालकुऑं द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कॉलोनीवासियों ने पहुँचकर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया जिसके पश्चात क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत लालकुऑं से सटी कॉलोनी लाईन पार संजय नगर को नगर पंचायत में शामिल किये जाने, 12 वर्षो से जर्जर हो चुकी रोड का निर्माण कार्य किये जाने, कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने सहित पेयजल की समस्याओं के सन्दर्भ में अवगत कराते हुए 250 लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को सौपा ।


सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अश्वस्त करते नगर पंचायत लालकुऑं का सीमा विस्तार कर लाईन पार संजय नगर को शामिल किये जाने और नगर पंचायत का उच्चीकरण कराये जाने का भरोसा दिया ।