पर्यटन की अपार संभावनाएं साल भर चले यात्रा

पर्यटन की अपार संभावनाएं साल भर चले यात्रा

रिपोर्ट – दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकशी

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तरकाशी जिले की जो कि चीन सीमा से लगा है जिले पर प्रकृति बहुत खूब मेहरबान है यहां तीर्थाटन पर्यटन साहसिक पर्यटन एवं साहसिक खेलों के लिए आदित्य स्थल एवं स्थितियां हैं दायरा बुग्याल डोडी ताल नचिकेता ताल को विकसित और प्रचलित करके रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जा सकते हैं अफसोस है कि यात्रियों और पर्यटकों की आवाजाही चार धाम यात्रा तक ही सीमित है बरसात में सड़कें अवरुद्ध होने से यहां यात्रा भी 2 से 3 माह तक सिमट जाती है हिंदू धर्म के आस्था के केंद्र चार धामों में से 2 धाम गंगोत्री व यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी में है सैकड़ों पौराणिक मंदिर एवं विश्व स्तर पर पहचान रखने वाले गंगा और यमुना नदी का उद्गम स्थल भी यही है

नेपाल की अर्थव्यवस्था चलाने वाले एवरेस्ट हिमशिखर के मुकाबले गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में विश्व की सबसे अधिक चढ़ी जाने वाली चोटिया की मौजूदगी प्रर्यटको को आकर्षित करती है विश्वविख्यात एन आई एम भी यहीं है अगर इन सब का प्रचार प्रसार किया जाए तो यहां 12 महीने यात्रा चल सकती है वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनेरी के पास एक वाटरफॉल है जो अपने आप में बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाता है

गर्मी में यहां वाटर फ्लो से फौरे निकलते हैं जिससे कि बहुत अच्छी ठंडी बर्फीली हवा महसूस की जा सकती है यहां पर जो भी यात्री गंगोत्री जाता है वह एक- घंटे के लिए यहां पर जरूर रूकता है क्योंकि गर्मियों में यहां पर बहुत बड़ा सुकून मिलता है जो पर्यटन यहां पर आता है उसके चेहरे पर काफी खुशी नजर आती है साथ ही जोशियाडा बैराज मनेरी बैराज की झील में वाटर स्पोर्ट्स भी यात्रियों को आकर्षित करते हैं दिल्ली से आए हुए यात्री का कहना है कि यहां पर प्रदूषण नहीं है हमारे दिल्ली में बहुत प्रदूषण है यहां आकर हमें बहुत सुकून मिलता है

यहां के लोग बहुत अच्छे हैं हम यहां पर बार-बार आना चाहते हैं वही उत्तरकाशी के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि यहां पर हर दिन हजारों की संख्या में यात्री रुकता है वाटर फ्लो का आनंद लेता है यहां पर एक व्यू प्वाइंट भी बनाया गया है ज्यादातर लोग यहां पर आकर सेल्फी खींचते हैं आने वाले समय में यहां पर पार्किंग की व्यवस्था भी सही ढंग से की जाएगी कि जो यात्री यहां पर रुकेगा उसे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो