
रिपोर्टर -संजय कुंवर
स्थान -जोशीमठ
चर्चित निर्माणाधीन हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में आज जोशीमठ नगर में व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए मुख्य बाजार में रैली निकाल विरोध जताया और आज शुक्रवार 23 जून को जोशीमठ बाजार बंद रखा।

दरअसल हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण के विरोध में आज जोशीमठ नगर के व्यापार मंडल से जुड़े सभी व्यापारियों ने बड़ी तादाद में आज शुक्रवार 23 जून को जोशीमठ बाजार बंद रखा। इस दौरान जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया

इससे पहले गुरुवार को जोशीमठ के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण से जोशीमठ के व्यापारियों को व्यापार ठप होने के साथ ही जोशीमठ का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।

