गन्ना व कौशल विकास सचिव पहुंचे चंपावत अधिकारियों को दिए निर्देश

गन्ना व कौशल विकास सचिव पहुंचे चंपावत अधिकारियों को दिए निर्देश

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चंपावत

चंपावत जनपद भ्रमण पर पहुंचे सचिव गन्ना विकास, कौशल विकास उत्तराखंड शासन विजय कुमार यादव द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर वहां बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की अध्यनरत 31 छात्राओं से रूबरू हुए और उनसे विभिन्न जानकारी लेते हुए कहा कि भविष्य में सफल होने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करें, ज्ञान अर्जित करें। विशेष रूप से उन्होंने कहा कि अपने कोर्स के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी सीखे। विशेष रूप से अन्य भाषाओ के साथ ही अंग्रेजी भाषा को भी सीखे। उन्होंने प्रभारी नर्सिंग कॉलेज से कहा कि कौशल विभाग के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेजें। जिसके माध्यम से एक प्रशिक्षक अंग्रेजी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कैंपस में 7 करोड़ 70 लाख 5 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन हॉस्टल का भी निरीक्षण किया गया और उसे तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी रश्मि रावत द्वारा कॉलेज के प्रक्षिषणार्थि को दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा सीएम घोषणा के अंतर्गत उद्योग विभाग परिसर के निकट बन रहे हिमाद्री एंपोरियम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अवगत कराया की 01 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपए की लागत से क्राफ्ट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य दस माह में पूर्ण हो जायेगा।

जिससे स्थानीय उद्यमियों को लाभ मिलेगा। उसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा जिला मुख्यालय निकट स्थित दूध पोखरा चाय बागान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चाय बागान को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए। बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करते हुए यहां आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाए। जिलाधिकारी ने सचिव महोदय को अवगत कराया की चाय बागान क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने हेतु विभिन्न आवश्यक सुविधाएं पर्यटनों को दी जा रही है। एक कैफिटेटेड एरिया तैयार करते हुए आने वाले पर्यटकों के लिए बैठने की व्यावस्था के साथ ही व्यू पॉइंट, कैफे आदि का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है।इस दौरान प्रबंधक उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड राकेश कुमार द्वारा चाय उत्पादन के बारे में विभिन्न जानकारी दी। इसके बाद सचिव द्वारा मुडयानी स्थित उद्यान नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए सेब एवं कीवी के नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नर्सरी को और बेहतर बनाए जाने हेतु 97 लख रुपए की डीपीआर शासन को भेजी गई है। जिससे अनेक कार्य यहां कराए जाएंगे। इस दौरान सचिव ने कहा कि नर्सरी में समय-समय पर विभिन्न कॉलेज और डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का भी भ्रमण कराया जाए, जिससे उन्हें नर्सरी के बारे में विभिन्न फल पौधे आदि की जानकारियां प्राप्त होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।