
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
विकास खंण्ड चिन्यालीसौड़ में गुलदार के हमले में महिला की मौत क्षेत्र में दहशत का माहोल
एक महीने के अन्दर दूसरी घटना इससे पहली भी एक महिला का शिकार कर चुका है गुलदार

प्रशासन के देर में आने पर ग्रामीण कर रहे हैं हंगामा क्षेत्र में दहशत का माहोल कहीं लोगों को घायल भी कर चुका है गुलदार बन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

