
रिपोर्टर -दीपक नौटियाल
स्थान -उतरकाशी
पुरोला में महापंचायत न होने पर अब छोटे छोटे गांव के दुकानदार भी इसके समर्थन में आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में व्यापार मंडल धौन्तरी ने आवास्यक बैठक बुलाकर रविवार 18 जून को बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया है व्यापारियों का कहना है

कि पुरोला में शासन प्रशासन ने वहां के स्थानीय लोगों की आवाज दबाने का काम किया है ऐसे में पुरोला के लोगो को उनका पूर्ण समर्थन है और लव जेहाद एवं लैंड जेहाद को वह अपने क्षेत्र में विल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए धौन्तरी में बाजार बन्द रखकर लव जेहादियों का पुतला दहन किया जायेगा

