बदहाल हो चुके लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को कांग्रेस ने पीपीपी मोड में देने की मांग सरकार से करी

बदहाल हो चुके लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को कांग्रेस ने पीपीपी मोड में देने की मांग सरकार से करी

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

बदहाल हो चुकी लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी व मरीजों को समुचित इलाज ना मिलने तथा मरीजों को रेफर करने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए उप जिला चिकित्सालय को एक बार फिर से पीपीपी मोड में संचालित करने की मांग उठाई है कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागीरथ भट्ट व कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र राय ने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओ को पटरी पर लाना धामी सरकार के बस की बात नहीं है अस्पताल में बरसों से ना तो डॉक्टर हैं ना ही क्षेत्र के मरीजों को कोई सुविधा मिल पा रही है

अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है क्षेत्र के लोग बाहर के अस्पतालों में धक्के खाने को मजबूर हैं भट्ट ने कहा 3 ब्लाकों की जनता का यह अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है भट्ट ने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है अगर सरकार अस्पताल में डॉक्टर और मरीजों को समुचित इलाज नहीं दे सकती है तो अस्पताल को एक बार फिर से पीपीपी मोड में संचालित कर क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा का लाभ दें अन्यथा कांग्रेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस शासन में पीपीपी मोड में चले अस्पताल में क्षेत्र की जनता को भरपूर चिकित्सा सुविधा मिल रही थी

पर कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे पीपीपी मोड से हटा दिया गया उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के जिले का मुख्य अस्पताल होने के बावजूद भी लोहाघाट अस्पताल में मरीजों को कुछ भी सुविधा नहीं मिल पा रही है जो कि काफी दुर्भाग्य की बात है ना ही सरकार अस्पताल की ओर ध्यान दे रही है ना ही डॉक्टरों की व्यवस्था कर पा रही है उन्होंने मांग करते हुए कहा सरकार तुरंत अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करवाएं