
रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान -कैची धाम
आज नैनीताल के कैची धाम में बाबा नीब करौली महाराज के मंदिर का स्थापना दिवश बडे धुम धाम के साथ मनाया गया। हर वर्ष 15 जुन को नैनीताल के कैची में बाबा निब करौली महाराज के धाम में मंदिर का स्थापना दिवश मनाया जाता है। जिसमें देश भर के भक्त शामील होते है और बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करते बाबा नीम करौली में लोगों की अगाद आस्था है।

बाबा के भक्त हिंदुस्तान से लेकर विदेशों तक फैले हुये हैं। यू तो साल भर कैची मंदिर में बाबा नीम करौली के दर्शनों को भक्त पहुंचते हैं पर 15 जून का विशेष महत्व है। कैची मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

