उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- जसवीर सिंह
स्थान- लक्सर

लक्सर पुलिस ने एक और फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल चार आरोपियों अब्दुल कादिर, खुर्शीद आलम चिश्ती, दिनेश डोगरा और सौरभ को गिरफ्तार किया हैं चारो आरोपी हरिद्वार जिले के अलग अलग क्षेत्रों के निवासी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र, 60 हजार की नगदी, 6 मोबाइल फोन कई कंप्यूटर प्रिंटर और कई शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद हुए है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

एसएसपी ने बताया कि अभी हाल ही में हरिद्वार जनपद के विभिन्न थानों में नौकरी के नाम पर ठगी करने के मुकदमे दर्ज कराए गए थे। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, लक्सर के सीओ विवेक कुमार और लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन करने के बाद इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अब्दुल कादिर लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने गांव जैतपुर से इस भर्ती सेंटर का संचालन कर रहा था। पहले दूसरा आरोपी खुर्शीद आलम चिश्ती हरिद्वार के एक आश्रम में कंप्यूटर सेंटर चलाता था और वही से लोगों से ठगी की जाती थी।

कंप्यूटर सेंटर में ही इनकी जान पहचान सौरव और दिनेश डोगरा से हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी एक सुनियोजित तरीके से भर्ती सेंटर चला रहे थे जो नौकरी के नाम पर लोगों की सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करते है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपियों ने एक फर्जी ट्रस्ट भी बना रही की है जिसका मुख्यालय दिल्ली में है और उसकी एक शाखा लखनऊ में भी खोली हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के इस गिरोह में अन्य और भी लोग शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। साथ ही उन्होंने ठगी का शिकार हुए लोगों से आगे आकर मुकदमा दर्ज कराने की अपील की ताकि ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जा सके।
