ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – स्थान
हरीश रावत जब से लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी चुने गए तब से क्षेत्र में कांग्रेस का अलग ही माहौल बना । कांग्रेस लगातार विरोधी दल के एक एक कर विकेट गिराए जा रहे हैं जिससे विरोधियों में भूचाल सा आ गया ।

वहीं बिंदुखतां क्षेत्र में महिलाओं में अच्छी पकड़ रखने वाली मायादेवी कोशियारी जो किं भाजपा की युवा महिला थी । वह भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई और अब हरीश रावत के लिए क्षेत्र में लगातार जोर – शोर से प्रचार कर रही हैं ।

वहीं वीरेंद्र रावत हरीश रावत के पुत्र भी क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ सभाएं और दौरे करें । वीरेंद्र रावत ने बिंदुखतां क्षेत्र के कई गांव में जाकर सभाएं की और जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की ।

वीरेंद्र रावत आज ऐसे गांव में पहुंचे जिसको श्रीलंका टापू के नाम से जाना जाता है और वहां के लोगों का दुख दर्द जाना । इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा की हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद श्रीलंका टापू गांव को गोद लिया जाएगा और यह गांव हर सुविधा से लैस होगा ।

वहीं माया कोशयारी, पूरन प्रकाश जोशी, मोहन चंद्र कुणाई, बसंत बल्लभ जोशी, मनोज अधिकारी, रमेश राणा, उमेश मेहता, केशव सिंह देउपा, लाल सिंह दशोनी, गोविंद सिंह बिष्ट, राम सिंह दशोनी, नारायण सिंह बिष्ट, केदार सिंह दशोनी, राजकिशोर यादव, हिमांशु देऊपा, बैजनाथ दीवान दशोनी, पुष्कर सिंह बिष्ट, चंद्रा देवी सभी कांग्रेस के वरिष्ठ लोग कार्यक्रम में शामिल रहें|

