ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान – स्थान
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने आज अपने पक्ष में करने के लिए जनता से अपील की । वहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ के साथ किदवई नगर राजपुरा, धोबी घाट, गोला गेट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया|

इस मौके पर जनता ने उनका स्वागत किया व फूल मालाएं पहनाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाली 14 फरवरी को हम सब मिलकर साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर आपको ही विधायक बनाएंगे| जन संपर्क करते समय शोएब अहमद ने बताया कि हल्द्वानी में विकास हुआ ही नहीं चारो ओर की सड़के टूटी हुई है गंदगी के अंबार लगे हुए है|

जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | जन संपर्क करते समय उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर यह भी आरोप लगाया कि हल्द्वानी का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा को उपेक्षित रखा गया है| हमेशा ही इस इलाके से भेदभाव वाली नीति अपनाई गई है |

यदि वह विधायक बने तो संपूर्ण हल्द्वानी का बिना किसी भेदभाव एवं बिना किसी क्षेत्रवाद के विकास करेंगे चारों और यह प्रयास रहेगा कि लोग समाजवादी पार्टी को हमेशा याद रखें । जन संपर्क करते समय उनके साथ केसरी सिंह, हरीश शर्मा, रविंद्र , डिंपल पांडे, योगेश शर्मा, जियाउद्दीन कुरैशी, इरशाद हुसैन एवं मोहम्मद सलमान साथ में रहे ।

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के जुझारू नौजवान मतलूब गफारी के नेतृत्व में शुऐब गफारी मोहम्मद इकराम सिद्दीकी, सिराज अंसारी, अमजद भाई, सुहेल अंसारी, शाहनवाज सलमानी, ने वार्ड नंबर 23 के लाइन नंबर 12 लाइन नंबर 13 लाइन नंबर 14 लाइन नंबर 15 लाइन नंबर 16 और गफ्फारी की मस्जिद के आसपास क्षेत्र में शोएब अहमद के लिए लोगों से वोटों की अपील की ।

