गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहा लिम्चा गाड़ पुल, वैली ब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहा लिम्चा गाड़ पुल, वैली ब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी

उत्तरकाशी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप लिम्चा गाड़ पुल के बह जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा है।

स्थिति को देखते हुए वैली ब्रिज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है, ताकि यातायात शीघ्र बहाल किया जा सके।

वहीं दूसरी ओर, सोनगाड़ और डबरानी के पास भागीरथी नदी के तेज कटाव ने मार्ग की स्थिति और चिंताजनक बना दी है

प्रशासन की ओर से यहां भी स्थाई समाधान की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

हर्षिल और धराली आपदा स्थलों पर भी मलबा हटाने और सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है, ताकि राहत और बचाव कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मुख्य मार्ग को आंशिक रूप से चालू कर दिया जाएगा, ताकि आपूर्ति और रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाई जा सके।