रानीपोखरी रोड भारी भू-धंसाव से ध्वस्त, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

रानीपोखरी रोड भारी भू-धंसाव से ध्वस्त, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

टिहरी

टिहरी जिले के खर्क गांव के पास रानीपोखरी रोड भारी भू-धंसाव के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क का करीब 35 मीटर हिस्सा धंस चुका है, जिससे इस अहम मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

यह सड़क टिहरी और उत्तरकाशी को हरिद्वार व देहरादून से जोड़ने वाली लाइफलाइन मानी जाती है, लेकिन 22 घंटे बीतने के बाद भी सड़क यातायात के लिए नहीं खोली जा सकी है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दूर-दराज से आने-जाने वाली सवारियां भी परेशान हैं।

भू-धंसाव के चलते सड़क के ऊपरी हिस्से में दरारें पड़ गई हैं, जिससे आसपास के खेतों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा, क्षेत्र की पेयजल पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो गई है।

स्थानीय निवासी युद्धवीर सिंह पुंडीर के मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और दूध-सब्जी बेचने वाले लोग बाजार नहीं पहुंच पा रहे, जिससे उनकी आजीविका पर भी असर पड़ा है।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर सड़क बहाल की जाए।

इस पूरे घटनाक्रम पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता विजय मोगा ने जानकारी देते हुए बताया कि “शुक्रवार तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।”

घटनास्थल पर एसडीएम आशीष घिल्डियाल, थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर संजय मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और स्थिति का जायज़ा लिया।