
रिपोर्टर – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
रानीखेत अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड. नवीन चंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त को नामांकन फार्मों का वितरण एवं जमा प्रक्रिया संपन्न हुई।



5 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मतदान 6 अगस्त को कराया जाएगा, जिसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी एड. मोहन चंद्र पडलिया भी उपस्थित रहे।




उम्मीदवारों की सूची:
अध्यक्ष पद हेतु:
- एड. विजय प्रकाश पांडे
- एड. हिमांशु बिष्ट

उपाध्यक्ष पद हेतु:
- एड. नवीन चंद्र पंत
- एड. गोपाल दत्त करगेती

सचिव पद हेतु:
- एड. कुबेर सिंह कार्की
उपसचिव पद हेतु:
- एड. जरीना उमर



कोषाध्यक्ष पद हेतु:
- एड. नासिर हुसैन
लेखा परीक्षक पद हेतु:
- एड. नरेंद्र सिंह

निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


