खैरी खुर्द के युवक से 6.89 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए लगाया चूना

खैरी खुर्द के युवक से 6.89 लाख की ऑनलाइन ठगी, फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए लगाया चूना

लोकेशन – रायवाला,ऋषिकेश 

संवाददाता – सागर रस्तोगी

रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी खुर्द गांव के एक युवक से अंतर्राष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर करीब 6 लाख 89 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।

पीड़ित अशोक मुंडेपी ने रायवाला थाने में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि पीड़ित अशोक मुंडेपी की टेलीग्राम ऐप के जरिए संजय कुमार, नीता शिंदे और अनुसुइया बड़गामा नामक व्यक्तियों से बातचीत हुई थी। इन तीनों ने खुद को एक नामचीन अंतर्राष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया और एक विशेष ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दावा किया कि निवेश की गई रकम दोगुनी की जाएगी।

झांसे में आकर अशोक मुंडेपी ने अलग-अलग समय पर नकद और ऑनलाइन माध्यम से इन लोगों द्वारा दिए गए बैंक खातों में कुल 6,89,500 रुपये जमा कर दिए। रकम जमा करने के बाद एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से निवेश दिखाया गया और एक ग्रुप बनाकर फर्जी मुनाफा भी दिखाया गया।

कुछ समय बाद ग्रुप में बातचीत बंद हो गई और अशोक को ठगी का शक हुआ। जब उसने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की तो संजय, नीता और अनुसुइया से संपर्क पूरी तरह टूट गया। टेलीग्राम पर केवल उनकी आईडी मौजूद है, कोई वास्तविक नाम-पता उपलब्ध नहीं है।

घटना की जानकारी रायवाला थाने के साथ-साथ साइबर क्राइम पुलिस, देहरादून को भी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ठगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता
साइबर ठगी के ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें पीड़ित को पहले लाभ का लालच देकर बड़ी रकम ऐंठी जाती है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने की अपील की है।