
रिपोर्ट भगवान सिंह
पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पौड़ी जिले के जयहरीखाल ब्लॉक अंतर्गत जयहरी वार्ड-18 से नीतू रावत ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नीतू रावत लैंसडाउन के वर्तमान विधायक महंत दलीप रावत की धर्मपत्नी हैं और एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं।


आपको बता दें कि नीतू रावत के ससुर भारत सिंह रावत उत्तर प्रदेश राज्य के समय में विधायक रह चुके हैं।


रजनीति में मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के साथ-साथ नीतू रावत स्वयं भी लैंसडाउन क्षेत्र में सामाजिक कार्यों और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार सक्रिय रही हैं। खासकर महिला मतदाताओं के बीच उनकी अच्छी-खासी लोकप्रियता बताई जा रही है।



नीतू रावत का मानना है कि जिस तरह उन्हें क्षेत्र की जनता का समर्थन और स्नेह मिला है, वह निश्चित रूप से मतदान में भी परिलक्षित होगा। वे पूरी तरह आश्वस्त हैं कि जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।


अब देखना होगा कि नीतू रावत की लोकप्रियता और राजनीतिक अनुभव किस तरह से उन्हें इस पंचायत चुनाव में सफलता दिलाते हैं।

जयहरी वार्ड-18 की जनता का मूड किस करवट बैठता है, इसका फैसला आगामी चुनाव परिणाम तय करेंगे।

