एसडीएम रेखा आर्य ने कहा: भू कानून के मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम रेखा आर्य ने कहा: भू कानून के मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर होगी कार्रवाई

स्थान – पोड़ी

रिपोर्ट – भगवान सिंह

प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू होने के बाद से उत्तराखंड में बाहरी लोग ढाई सौ वर्ग मीटर से अधिक भूमि नहीं खरीद सकते हैं।

ऐसे में भू कानून के मानकों का उल्लंघन ना हो इसको लेकर तहसील स्तर पर भी जिलाधिकारी के निर्देशों पर जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए एसडीएम रेखा आर्य ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है

जिसके तहत राजस्व उप निरीक्षक, निरीक्षक तथा तहसीलदार द्वारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जांच करते हुए भू कानून के मानकों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। आज बुधवार को जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि जांच में अगर भू कानून के मानकों का उल्लंघन करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।