
रिपोर्टर – संजय
स्थान -रानीखेत
एनएनसी खेल मैदान में 25फरवरी से आयोजित 15दिवसीय व्यवसायिक मेले को स्थानीय व्यापारियों के विरोध के बाद छावनी परिषद ने आठ दिन में करने का निर्णय लिया । हस्तशिल्प और खान-पान के स्टॉल्स लगाए जाने का फैसला लिया है।

व्यापारियों से वार्ता में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने मेला आयोजन रद्द करने में असमर्थता जाहिर की थी कि मेला आयोजन का निर्णय छावनी की बोर्ड बैठक में लिया गया । साथ ही मेला संचालक एनसीसी मैदान में भारी तादाद में अपना सामान उतार चुका है।

मुख्य अधिशासी अधिकारी ने इस पर शुक्रवार को फैसला लेने की बात कही थी।जिसपर आज बड़ी संख्या में व्यापारी छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे। मुख्य अधिशासी अधिकारी से वार्ता में व्यापारियों ने व्यवसायिक मेले से नगर के आम व्यापारियों को होने वाले नुकसान का तर्क दिया। बैठक में बीच का रास्ता निकालते हुए छावनी परिषद ने मेले को एक सप्ताह करने और मेले में रेडिमेड वस्त्र, बर्तन , प्लास्टिक सामान, वस्त्र जूता इत्यादि के स्टॉल्स न लगाने का निर्णय लिया।

निर्णय लिया गया कि मेले में झूला चरखी के अलावा खान -पान व हस्तशिल्प सामान के स्टॉल्स लगेंगे। यदि अन्य कोई सामान वहां विक्रय होता पाया जाता है तो उसकी शिकायत छावनी परिषद कार्यालय में की जा सकती है। छावनी परिषद के इस निर्णय के बाद व्यापारी संतुष्ट नजर आए और बैठक के बाद अपनी एकता को प्रदर्शित करते हुए व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान निवर्तमान व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, महासचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष भगवंत नेगी,मनोज पाण्डे,उमेश भट्ट,कुलदीप कुमार, दीपक खंडेलवाल,दीपक अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता, योगेश जोशी, यश नैनवाल , जगजीत बिष्ट , राजू बिष्ट, रमेश कुमार , दिनेश फुलारा . संदीप चौरसिया, , प्रमोद चौरसिया,तानिया कोहली, कुसुम बिष्ट आदि मौजूद थे।

