




रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी
हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है 23 तारीख को मतदान होगा 25 तारीख को मतगणना होगी

जिसके चलते सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने स्थान पर शक्ति प्रदर्शन दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं वही 17 नंबर के प्रत्याशी



राजेंद्र ने भी मात्र शक्ति के साथ गोसाई नगर हीरानगर से संभाग आदि में अपना जनसंपर्क तेज किया और लोगों से अपील की



वहीं राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि मेरी अप्रत्यामिकता युवाओं के लिए भी हो गई है मैं युवाओं के लिए जीतने के बाद सर नंदन सिंह पार्क में लाइब्रेरी की योजना बनाऊंगा


और खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल के मैदान की व्यवस्था भी करूँगा जिससे युवा युक्तियों नशे से दूर रहे


