वार्ड नंबर 48 के निर्दलीय प्रत्याशी मुकुल बल्यूटिया लाये अपने प्रचार मे तेजी लोगों का मिल रहा है प्यार

वार्ड नंबर 48 के निर्दलीय प्रत्याशी मुकुल बल्यूटिया लाये अपने प्रचार मे तेजी लोगों का मिल रहा है प्यार

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

वार्ड नंबर 48 के निर्दलीय प्रत्याशी जो की पूर्व पार्षद भी रह चुके मुकुल ने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से प्रचार किया हम आपको बता दें कि मुकुल पूर्व में भी पार्षद रह चुके हैं

और उनके द्वारा उनके वार्ड में विकास किया गया है वही जनता के कहने पर दोबारा वह चुनाव लड़ रहे हैं मुकुल ने बताया

कि जिस प्रकार से लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है और यह लगातार मेरी जीत की ओर ले जा रही है इस बार

भी में भारी मतों से जीतउगा मेरे द्वारा ग्राम प्रधान रहते हुए भी मेरे क्षेत्र का विकास किया गया था और वार्ड पार्षद रहते हुए भी मैंने अपने क्षेत्र का विकास किया था

जनता का प्यार मुझे लगातार मिल रहा है और मेरे क्षेत्र में लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा तो मैं आगे भी अपना वादा निभाऊंगा