गजराज होंगे हल्द्वानी में पद के भाजपा के प्रत्याशी कल भरेंगे अपना नामांकन

गजराज होंगे हल्द्वानी में पद के भाजपा के प्रत्याशी कल भरेंगे अपना नामांकन

भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना युवा प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है जहां ललित जोशी कांग्रेस के प्रत्याशी वही गजराज बिष्ट भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बने हम आपको बता दें की ललित जोशी गजराज सुमित दोनों ही एमबीपीजी के छात्र और छात्र नेता रह चुके हैं दोनों में गहरी मित्रता भी दिखाई देती है अब देखना होगा दो मित्रों की जंग की हद तक भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस को मेयर प पद के प्रत्याशी के रूप में नगर निगम की सीट पर कब्जा करती है