रिपोर्टर पंकज
हल्द्वानी
हल्द्वानी में टुकटुक ऑटो रिक्शा के नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात निरीक्षक ने आज हल्द्वानी में चालानी कार्रवाई की आपको बता दे की यह कारवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी
टुकटुक और टेंपो का नियमों का उल्लंघन करने के बाद किया गया आज रामपुर रोड सिंधी चौराहा रेलवे बाजार कलादूँगी रोड पर यातायात निरीक्षक के द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने और भीड़ वाड़ा इलाकों में यातायात प्रभावित करने को लेकर सभी थ्री बूलोरो का चालान किया गया वहीं
यातायात निरीक्षक ने बताया कि यदि यह लोग फिर भी नहीं मानते हैं तो लगातार चालानी कार्रवाई की जाएगी