जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आई 22 शिकायती में 14 का मौके पर करवाया निस्तारण ।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आई 22 शिकायती में 14 का मौके पर करवाया निस्तारण ।

स्थान- सितारगंज -उत्तराखंड

रिपोर्टर- तनवीर

सितारगंज के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना साथ ही जनसमस्यायो कक गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करने के समस्त विभाग केअधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियो से कहा

कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर शालीनता से जन समस्याएं सुने व उनका समाधान करें। तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं व उनका समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।