लोकेशन – ऋषिकेश
सागर रस्तोगी
सविन बंसल के निर्देश पर एसडीएम स्मृता परमार ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू पर अपना मुख्य फोकस किया। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की जानकारी दी गई है।
अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर होमगार्ड और पीआरडी के जवान के साथ आईसीयू के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है। एसडीएम ने बताया कि जो मांग की गई है उसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र पहले ही भेजा जा चुका है। जल्दी ही सुरक्षा कर में मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर होती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले डीएम सविन बंसल ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था।
उस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमराई हुई दिखाई दी थी। आईसीयू में भी ताला लगा हुआ था। डीएम के प्रयास से अब आईसीयू शुरू हो गया है। निरीक्षण के दौरान आईसीयू में चार मरीज भर्ती पाए गए हैं। जिनसे बातचीत करने पर एसडीएम को पता चला कि उनका इलाज बेहतर तरीके से किया गया है।